अमरोहा, जनवरी 29 -- अमरोहा। सीएमओ डॉ.योगेंद्र सिंह ने बुधवार को क्षेत्र के गांव शेखुपर माफी गांव में पीएचसी पर टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही न बरतने की कर्मचारियों को हिदायत दी। इसके बाद जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव पतेई खालसा में पीएचसी का निरीक्षण किया। परिसर में चौरतफा गंदगी पसरी मिली। सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पीएचसी पर भारी अव्यवस्थाएं मिलीं। परिसर में कूड़े के ढेर लगे थे। सफाई और अन्य व्यवस्था ठीक न कराने पर प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं इसके बाद सीएमओ ने चौधरपुर पीएचसी का निरीक्षण किया। बताया कि यहां भी सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। पीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...