पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ में प्रधानमंत्री महिला स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत शुक्रवार को मासिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 175 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। कैंप में डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं की बीपी, हीमोग्लोबिन, वजन सहित अन्य जरूरी जांचें कीं। कई महिलाओं में खून की कमी और कमजोरी पाई गई, जिन्हें पौष्टिक आहार लेने और नियमित जांच करवाने की सलाह दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान संतुलित भोजन, फल और आयरन-फोलिक एसिड की दवाओं का सेवन जरूरी है। महिलाओं को हर महीने अस्पताल आकर जांच कराने पर जोर दिया गया। गंभीर स्थिति वाली महिलाओं को समय पर बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की भी सलाह दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ड...