पूर्णिया, सितम्बर 2 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों मेडिकल पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए अनुभव हासिल करने का केंद्र बन गया है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) पूर्णिया से आए 18 प्रशिक्षु डॉक्टर यहां 18 दिन तक प्रशिक्षण ले रहे हैं। खास बात यह है कि ये डॉक्टर किताबों से परे अब सीधे मरीजों के बीच सीख रहे हैं और गांव के मरीजों को इसका सीधा लाभ हो रहा है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान ये डॉक्टर मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं, जिससे स्थानीय और दूरदराज से आने वाले लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। प्रशिक्षण के दौरान सीनियर डॉक्टरों द्वारा प्रशिक्षु डॉक्टरों को विभिन्न बीमारियों और उनके उपचार से संबंधित जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण ले रहे डॉक्टर शुभम कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के रोगों ...