जौनपुर, जनवरी 14 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तकनीकी खराबी के कारण पेयजल व्यवस्था कुछ समय के लिए प्रभावित रही। अस्पताल परिसर में स्थापित आरओ मशीनों में एक बंद और दूसरी की टोंटी क्षतिग्रस्त होने से मरीजों के साथ आए तीमारदारों को असुविधा हुई। कुछ तीमारदारों को बोतलबंद पानी बाहर से लाना पड़ा। इलाज के आए उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरओ मशीन से पानी नहीं निकल पाया, जबकि सुमित सिंह ने कहा कि उन्हें अस्थायी रूप से पानी खरीदना पड़ा। वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मरम्मत के लिए कर्मचारियों को तुरंत निर्देश दे दिए गए हैं और मैकेनिक द्वारा आरओ मशीन और हैंडपंप की मरम्मत की जा रही है। कहा कि समस्या अस्थायी है और जल्द ही पीएचसी में पानी की व्यवस्था पूरी तरह सुचारू हो जाएगी।...