सीतामढ़ी, जून 17 -- पुपरी। पीएचसी पुपरी में हिंसक व विषाणु युक्त जानवरों की काटने पर दी जाने वाली दवा एआरवी पिछले एक सप्ताह से उपलब्ध नही है। इस वजह से कुत्ता, बंदर व अन्य जानवरों काटने से बीमार व्यक्तियों का इलाज पीएचसी पुपरी में नही हो पा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खुले बाजार से एआरवी दवा की खरीदारी करना मुश्किल बना हुआ है। दवा वितरण काउंटर पर फार्मासिस्ट अनुरुद्ध सेनापति ने बताया कि एआरवी दवा की उपलब्ध नही है। जिला मुख्यालय को दवा उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध पत्र भेजा है। बहरहाल कुत्ता, बंदर आदि जानवरों के काटने से जख्मी हुए रोगियों को खुले बाजार से अधिक मूल्य पर दवा खरीदना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...