पौड़ी, दिसम्बर 18 -- द्वारीखाल ब्लाक की पीएचसी जसपुर में तैनात महिला डॉक्टर के तीन महीने से अनाधिकृत रूप से अवकाश पर रहने के मामले में सीएमओ ने डॉक्टर के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही संबंधित आहरण विरतण अधिकारी से भी इस मामले में नोटिस जारी करते हुए जवाब देने को कहा है। पौड़ी के सीएमओ डॉ एसएम शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में तैनात महिला चिकित्सक के अनाधिकृत रूप से अवकाश पर रहने की शिकायत मिली थी। इस पर संज्ञान लिया गया। 3 महीने के दौरान डॉक्टर मेडिकल सहित अन्य अनाधिकृत अवकाश पर पाए जाने पर संबंधित डॉक्टर के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी मामले में संबंधित आहरण वितरण अधिकारी से भी जवाब मांगा गया है। सीएमओ डॉ शुक्ला ने बताया कि इस पूरे मामले की वह स्वयं विस्तृत जांच भी करेंगे।

हि...