बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। पीएचसी चिलवनिया में लगी सीबीसी मशीन से सभी मरीजों की रिपोर्ट एक जैसी निकल रही है। रिपोर्ट गड़बड़ निकलने के बाद जांच बंद करा दी गई है। मरीज को जांच के लिए बाहर भेजा जा रहा है। मशीन खराब होने की सूचना सीएमओ कार्यालय को दी गई है। सदर ब्लॉक के अधीन दूर दराज के क्षेत्र में चिलवनिया गांव में पीएचसी का संचालन हो रहा है। यहां पर आस-पास के काफी मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां पर ओपीडी के अलावा पैथॉलोजी जांच की सुविधा उपलब्ध है। जांच के लिए सीबीसी मशीन उपलब्ध कराई गई है। फार्मासिस्ट अश्वनी मिश्रा का कहना है कि जब सभी मरीजों की एक जैसी रिपोर्ट निकलने लगी तो मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिव्या भास्कर के निर्देश पर जांच रुकवा दी गई। एमओ की ओर से पत्र लिखा गया है। इसके बाद से जांच बंद हैं। पीएचसी पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग, गर्भवती व गंभीर...