पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बुनियाद केंद्र का विधायक विजय खेमका ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को आवश्यक स्वास्थ व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार करने का निर्देश दिया। विधायक ने विशेष रूप से ओपीडी रजिस्ट्रेशन व्यवस्था, साफ-सफाई, ग्रीन एरिया का विकास, विभिन्न विभागों के स्पष्ट डिस्प्ले बोर्ड तथा केंद्र की समग्र व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुनिश्चित करने को कहा। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में ईलाज हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज है तथा अनुमंडल और प्रखंड रेफरल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है...