लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने पीएचडी शोधार्थियों को 22 सितंबर तक कोर्स फीस जमा करने का मौका दिया है। इस संबंध में कुलसचिव रोहित सिंह ने विवि की वेबसाइट पर सूचना जारी कर जानकारी दी। उनका कहना है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 व सत्र 2023-24 में प्रवेशित शोधार्थी वार्षिक शुल्क समर्थ पोर्टल के जरिए अपने लॉगिन आईडी से ऑनलाइन मोड में पीएचडी पाठ्यक्रम शुल्क जमा कर पंजीकरण पूर्ण कर सकेंगे। पीएचडी कार्यक्रम के लिए समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण व पाठ्यक्रम शुल्क जमा किए जाने की प्रक्रिया सम्बंधित विभागाध्यक्ष के नियंत्रण और पर्यवेक्षण में संचालित होगी। पीएम के जन्मदिन पर गोद लिए जाएंगे छय रोगी पुनर्वास विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर क्षय रोग से पीड़ितों को गोद लिया ...