नई दिल्ली, जुलाई 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में पीएचडी नामांकन में हो रही देरी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डीयू इकाई ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी दिल्ली की प्रदेश सह मंत्री अपराजिता ने कहा कि यह प्रदर्शन हिंदी विभाग में व्याप्त प्रशासनिक अनियमितताओं, शैक्षणिक कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी एवं छात्रों की समस्याओं की अनदेखी के विरोध में था। एबीवीपी का आरोप है कि पीएचडी नामांकन के परिणामों की घोषणा में विभाग द्वारा जानबूझकर विलंब किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक योजना और भविष्य की दिशा प्रभावित हो रही है। अपराजिता ने कहा कि इस मुद्दे को कुलपति कार्यालय तक ले जाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...