दुमका, दिसम्बर 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। पीएचडी नामांकन प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से कुलपति प्रो. कुनुल कांडिर ने सोमवार को कुलपति कॉन्फ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक की। बैठक में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं पीएचडी नामांकन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में नामांकन प्रक्रिया में हो रही देरी पर विस्तार से चर्चा की गई और कुलपति ने पीएचडी नोडल अधिकारी को तुरंत प्रभाव से प्रक्रिया में गति लाने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय द्वारा सितंबर माह में पीएचडी नोटिफिकेशन जारी किया गया था। बैठक में संबंधित अधिकारियों को जनवरी के प्रथम से द्वितीय सप्ताह के बीच इंटरव्यू आयोजित करने का निर्देश दिया गया। वहीं योग्य उम्मीदवारों की सूची शीघ्र जारी करने पर भी निर्देश दिया गया। इस बार पीएचडी नामांकन के लिए लगभग 500 आवेदन प्राप्त हुए ...