भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी) भागलपुर में काफी संख्या में विद्यार्थी पीएचडी में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। भागलपुर में ट्रिपल आईटी में बीटेक की शुरुआत 2017 से हुई। जबकि पीएचडी में पहला नामांकन 2021 में हुआ। पहले बैच में आठ अभ्यर्थी पार्ट टाइम तो आठ शोधार्थी नियमित पीएचडी के लिए आए। 2022 में आठ पार्ट टाइम जबकि आठ नियमित विद्याथी नामांकित हुए। 2023 में छह शोधार्थी पार्ट टाइम और चार नियमित पीएचडी के लिए आए। जबकि अंतिम वर्ष 2024 में सात नियमित तो पांच पार्ट टाइम अभ्यर्थी शोध के नामांकित हुए। ट्रिपल आईटी के पीआरओ डॉ. धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले साल से रेगुलर तरीके से पीएचडी करने वाले शोधार्थियों में वृद्धि हुई है। इसकी बड़ी वजह है कि पीएचडी के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्...