आरा, दिसम्बर 21 -- आरा, निज प्रतिनिधि। शोध के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2025 के लिए अब तक आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों के लिए तिथि बढ़ा दी गई है। अब दो जनवरी तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि पूर्व में 20 दिसंबर तक तिथि निर्धारित की गई थी। अब दो जनवरी तक अभ्यर्थी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। बता दें कि कुछ विषयों में सीटें इस बार काफी कम रहने की उम्मीद है। बता दें कि विगत दिन पूर्व पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 और 2024 का रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें सफल और मेरिट में आने वाले विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों ने पंजीयन करा लिया है।ऐसे विद्यार्थियों का पीएचडी कोर्स वर्क भी शुरू हो गया है। बतादें कि नये रेगुलेशन के तहत परीक्षा आयोजित होगी। इसमें विभाग की कु...