लातेहार, जनवरी 1 -- लातेहार,प्रतिनिधि। पीएचईडी विभाग लातेहार के लेखापाल देवनारायण उरांव के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय परिसर में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो ने कहा कि वे अपने दायित्व का निवर्हन पूरी ईमानदारी के साथ किया। उन्होंने कहा कि नौकरी में स्थानांरण व सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है। कार्यक्रम में विभाग के पदाधिकारी व अन्य कर्मियों ने उनका माल्यापर्ण किया और गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुजूर, प्रशांत कुमार पांडेय, अरुण कुमार, अवधेश पांडेय, रामनुज चौधरी, गौरव कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार, शेलेन्द्र कुमार, ब्रजेश मिश्र व धर्मराज पाठक समेत कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...