गढ़वा, दिसम्बर 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पेयजल एवं स्व्च्छता विभाग के अधीन लंबित योजनाओं को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। निर्माणाधीन योजना को तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। हर घर नल योजना के तहत जिले में 1396 योजनाएं निर्माणाधीन हैं। निर्माणाधीन योजनाओं को पूरा करने के लिए समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है। विभागीय आकड़ों के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जिले में तीन तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जिले में हर घर नल योजना के तहत कुल 4124 योजनाएं है। उसमें 2728 योजनाएं पूरा व चालू कर दिया गया है। वहीं 1396 योजनाएं निर्माणाधीन हैं। उक्त योजनाओं को धरातल पर उतारकर एक लाख 12 हजार 857 घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।...