मेरठ, सितम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 6 और 7 सितंबर 2025 को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 मेरठ में 66 केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें 7 डिग्री कॉलेज, 36 माध्यमिक विद्यालय, 23 सीबीएसई स्कूलों को केंद्र बनाया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक है, जिसमें परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय 08 बजे से 9.30 बजे तक है। वहीं दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक है, जिसके लिए प्रवेश का समय 1 बजे से 2.30 बजे तक है। 66 केंद्रों के लिए 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 95040 पंजीकृत हैं। इसमें पहले दिन 47520 पंजीकृत हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। -- परीक्षार्थियों की संख्या कुल परीक्षार्थी-95040 6 सित...