गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पीईटी परीक्षा को लेकर शनिवार और रविवार को शहर में वाहनों का डायवर्जन किया गया है। यह परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तथा द्वितीय पाली तीन बजे से पांच बजे तक चलेगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक आर्हता परीक्षा-2025 को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सुगम अवागमन के लिए सुबह 7 बजे से ही डायवर्जन लागू कर दिया है। इस तरह से रहेगा डायवर्जन -रोडवेज तिराहा से पुलिस लाइन तिराहा की तरफ आने वाली रोडवेज की बसों को आना प्रतिबन्धित रहेगा। ये बसे आवश्यकतानुसार रोडवेज तिराहा से सीधे महाराणा प्रताप की मूर्ति की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। - रोडवेज बस डिपों से वाराणसी, लखनऊ की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, पैडलेगंज, टीपी नगर चौरा...