बस्ती, सितम्बर 6 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से विभिन्न सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए पीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया है। दो दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा जिले में चार पॉलियों में होगी। प्रत्येक पॉली में 12504 अभ्यर्थियों का सेंटर बनाया गया है। शनिवार की सुबह सात ही बजे से अभ्यर्थी केन्द्र पर पहुंचने लगे। सुबह नौ बजे तक अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश हो गया। जनपद में कुल 29 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। प्रत्येक दिन दो-दो पॉलियों में होनी वाली दो घंटे की परीक्षा में कुल 50016 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पॉली सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पॉली में परीक्षा दिन के तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा को सकुशल व नकलव...