मिर्जापुर, सितम्बर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार एवं रविवार को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी। नगर के 25 परीक्षा केंद्रों पर 43200 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मालित होंगे। सकुशल एवं नकल विहीन एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम ने शुक्रवार को सभी केंद्रों का दौरा कर परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा से लेकर व्यवस्था को परखा। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापकों एवं कक्ष निरीक्षकों को नकल विहीन आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए हर हाल में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए निर्देश दिए। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगी। 9:30 बजे के बाद केंद्र के अंदर परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कुल 25 परीक्षा केंद्रों पर ...