प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी तो रेलवे को स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना पड़ा। दादर बलिया, बलिया स्पेशल, नौचंदी, नार्थ ईस्ट और ब्रह्मपुत्र समेत अन्य ट्रेनों में छात्र-छात्राएं पैक होकर गए। एसी बोगियों में भी छात्र भर गए थे। एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने छात्रों के लिए कुल 11 ट्रेनों का संचालन किया। फतेहपुर जाने के लिए शनिवार सुबह चौरी चौरा एक्सप्रेस में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी। जनरल बोगी में घुसने के लिए जगह नहीं थी। इसके बाद दोपहर में पहली पारी खत्म होते ही छात्रों की सबसे ज्यादा भीड़ रामबाग पहुंची। रामबाग रेलवे स्टेशन से दोपहर दो बजे बलिया स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया। भीड़ से स्टेशन भर गया। इसके बाद ...