बिजनौर, सितम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) देने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने विशेष इंतजाम किए हैं। छह और सात सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए बिजनौर और नजीबाबाद डिपो से 80 से अधिक बसें संचालित की जाएंगी। बिजनौर डिपो से 52 और नजीबाबाद डिपो से 35 बसें विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना होंगी। रोडवेज प्रशासन ने इसके लिए आज से 8 सितंबर तक का विशेष रोस्टर तैयार किया है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को समय से पहुंचाने के लिए बसों की आवाजाही तय समय पर होगी। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार इन बसों का संचालन अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शामली, मेरठ और मुजफ्फरनगर रूट पर किया जाएगा। परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी इन सेवाओं का लाभ उठाकर आसानी से परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकेंगे। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और ...