अलीगढ़, सितम्बर 7 -- अलीगढ़। पीईटी के दूसरे दिन रविवार को भी यातायात व्यवस्था चरमरा गई। कड़े बंदोबस्त के बावजूद परीक्षा छूटने के बाद शहर के प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम लग गया। इसमें वाहन चालक घंटों फंसे रहे। देर शाम तक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुटे रहे। उधर, सूतमिल चौराहे पर बसों के लिए अभ्यर्थी परेशान रहे। जिले में 37 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद केंद्र से अभ्यर्थियों की भीड़ निकल पड़ी। सुबह की पाली की परीक्षा के बाद उमड़ी भीड़ को पुलिस ने जैसे-तैसे संभाला। इसके बाद शाम को हालात और बदतर हो गए। रामघाट रोड, जीटी रोड व आगरा रोड पर कई जगहों पर जाम लग गया। किसी को बस स्टैंड जाना था तो किसी को रेलवे स्टेशन। ऑटो ल महानगर बस सवारियों से फुल चल रही थीं। वाहनों का दबाव इतना था कि लंबी कतार लग गई। रेंगते हुए च...