चित्रकूट, दिसम्बर 24 -- चित्रकूट। संवाददाता पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में पीआरवी सिपाही और युवती के बीच धक्का-मुक्की हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। युवती ने सिपाही पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ राजापुर को जांच सौंपी है। वायरल वीडियो में युवती पीआरवी सिपाही को धकियाते हुए नजर आ रही है। युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर सिपाही पर बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। वहीं गांव के ही दो लोगों ने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह दोनों खेत की तरफ जा रहे थे। तभी खेत में युवक-युवती संदिग्ध हालत में घुसे नजर आए। उन दोनों ने जाकर इलाके में भ्रमण कर रही पीआरवी टीम को रोककर अवगत कराया। पीआरवी सिपाही न...