बांदा, दिसम्बर 31 -- बांदा। संवाददाता ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना चिल्ला की पीआरवी पुलिस टीम ने गुम हुए एक 12 वर्षीय बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बीते दिनों गिरवां थाना के ग्राम बरसड़ा निवासी एक बालक गुम हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पीआरवी को सूचना मिली कि 12 वर्षीय बच्चा पपरेंदा में मिला है जो रो रहा है। पुलिस टीम ने हेड कांस्टेबल गंगाप्रसाद, तिलकचंद्र ने मौके पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। बच्चे के परिजनों का पता लगाया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बच्चा थाना गिरवां क्षेत्र के ग्राम बरसड़ा का रहने वाला है। अपने मामा के घर ग्राम खप्टिहाकला आया और खो गया। पीआरवी पुलिस टीम ने बच्चे को सकुशल ग्राम खप्टिहाकला थाना पैलानी ले जाकर उसकी मामी को सुपुर्द किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...