बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- हिलसा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर गांव की घटना फोटो : हिलसा04-हिलसा के गन्नीपुर गांव में रविवार को लूट की घटना के बाद टूटा हुआ बक्साा दिखातीं पीड़िता। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गन्नीपुर गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर घरवालों को बंधक बनाकर एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली। घटना उमेश मोची के घर में हुई। ग्रामीणों की माने तो गांव के उपेन्द्र मिस्त्री और श्रवण बिंद के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया। ग्रामीण जाग गये, इस वजह से चोरों को भागना पड़ा। उमेश की पुत्र सोनमंती देवी ने बताया कि माता-पिता किसी रिश्तेदार के घर गये थे। घर में दो भाई और दो बहन थे। रात को तीन-चार हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते घर में घुस गये। कनपटी पर पिस्तौल रखकर सभी को बंधक बना लिया। लुटेरों ने 30 हजार रुपये नकद ...