मेरठ, जुलाई 8 -- स्वाट टीम और लिसाड़ी गेट पुलिस ने मध्यप्रदेश से हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरराज्य हथियार सप्लायर साजिद पिस्टल को समर गार्डन कॉलोनी में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से छह पिस्टल, 12 मैगजीन और बाइक बरामद की गई है। आरोपी साजिद पिस्टल बड़ा हथियार तस्कर है और पिछले 14 वर्षों से सक्रिय है। आरोपी के खिलाफ लूट, कातिलाना हमले और हथियार तस्करी के 25 मुकदमे दर्ज हैं। साजिद पिस्टल मूल रूप से एक मिनारा मस्जिद समर गार्डर में रहता है और वर्तमान में दूसरा मकान लोहियानगर काशीराम कॉलोनी में भी बनाया हुआ है। पहला मुकदमा जनवरी 2011 में शहर कोतवाली में दर्ज हुआ था। इसके बाद से लगातार साजिद इस धंधे को अंजाम दे रहा था। साजिद द्वारा कुछ लोगों को पिस्टल बेचने की सूचना पर स्वाट टीम ने समर गार्डन कॉलोनी में सोमवार रात को घेराबंदी की। रात करी...