पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भट्ठा टीओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान केहाट थाना के ब्रजेशनगर निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के समीप एक युवक पिस्टल लेकर खड़ा है। पुलिस जब पहुंची तो एक युवक वहां से भागने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। भागने का कारण पूछने पर उसने संतोषप्रद जबाव नहीं दिया। जिसके बाद उसकी तलाशी ली जाने लगी। इस क्रम में उसकी कमर से पिस्टल बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...