आरा, दिसम्बर 15 -- -जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी की सोमवार की सुबह हुई घटना -बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर घटना को दिया अंजाम जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बिहिया-पीरो स्टेट हाईवे पर तेंदुनी के आगे औरेया टोला के समीप सोमवार की सुबह एक बकरी कारोबारी से लूटपाट की गयी। बाइक सवार अपराधियों की ओर से सरेराह पिस्टल के बल पर कारोबारी से 25 हजार रुपये लूट लिये गये। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पीरो की ओर भाग निकले। लूट की घटना जगदीशपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात के चिकटोली निवासी अफरोज कुरैशी के साथ हुई। इधर, सरेराह लूटपाट की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि कारोबारी बकरी खरीदने के लिए अपनी मोपेड बाइक से स्टेट हाईवे के रास्ते देहात में जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों की...