अलीगढ़, जुलाई 11 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव सबलपुर स्थित यश ग्लोबल स्कूल का एक ग्रामीण की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी चंड़ौस द्वारा बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया तथा जांच आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गुरुवार को विद्यालय को नोटिस जारी किया गया है। जिस पर विभिन्न बिंदुओं पर शिक्षा अधिकारी ने एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही स्पष्टीकरण संतोष जनक ना होने की स्थिति में विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण संबंधी कार्यवाही अमल में लाए जाने की चेतावनी भी दी गई है। गांव सबलपुर के कालीचरन शर्मा की शिकायत पर चंड़ौस के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा यश ग्लोबल पब्लिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया तो निरीक्षण में एक ही भवन में डीआर ग्रुप ऑफ एजुकेशन तथा यश ग्लोबल पब्लिक स्कूल संचालित पाए गए। भवन का निर्माण दो तलों में तैयार किया...