लखनऊ, दिसम्बर 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगें। शिक्षकों व शिक्षाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय भी स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए पिलर फ्रेमवर्क को लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है। यह फ्रेमवर्क पांच चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में उद्देश्यपूर्ण योजना में खंड शिक्षा अधिकारी व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मिलकर हर महीने स्कूलों की भ्रमण की साझा कार्ययोजना बनाएंगे। कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों में सुधार के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे। दूसरे चरण में जांच एवं अवलोकन के तहत कक्षा में पढ़ाई की स्थिति का वास्तविक आंकलन किया जाएगा। शिक्षकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का कक्षा में कितना असर दिख रहा है इसे आंका जाएगा। टीएलएम सामग्री व आईसीटी लैब इत्यादि के उपयोग की स्थिति क...