हरदोई, दिसम्बर 22 -- हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में पड़ोसी के मकान का पिलर गिरने से मलबे की चपेट में आकर आठ वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सर्रा गांव निवासी प्रमोद कुमार वर्मा की आठ वर्षीय बेटी याचिका गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक, रविवार शाम करीब चार बजे पड़ोसी प्रिंस के घर का एक पिलर अचानक भरभराकर गिर पड़ा। तभी याचिका उसकी चपेट में आ गई। मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान पास में खड़ा एक अन्य बच्चा बाल-बाल बच गया। बताया गया कि याचिका के दो भाई वंश और अमरेंद्र हैं। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार में शोक का माहौल है। इस संबंध में सुरसा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया क...