हापुड़, जनवरी 28 -- कोतवाली क्षेत्र के नौरंगपुरी पबला रोड निवासी योगेद्र सिंह का 16 वर्षीय पुत्र हिमालय शनिवार को दोपहर के समय बिना किसी को बताए घर से निकल गया। अब तक वापस नहीं लौटा हैं। परिजनों के अनुसार हिमालय के अचानक लापता होने से परिवार में चिंता का माहौल है। परिजनों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पीडित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि गुमशुदा बच्चा अभी तक नहीं मिला लेकिन गुमशुदा कि तलाश जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...