संभल, अक्टूबर 3 -- नखासा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक पिछले कई वर्षों से पिलखुआ की कंपनी में रहकर अपना निजी ट्रैक्टर चलाता था। बुधवार शाम ट्रैक्टर पर सवार होकर पिता यादराम के साथ घर लौट रहा था तभी रास्ते में एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर चला रहे बंटी की मौत हो गई। घटना से परिवर में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के केशोपुर भंडी गांव निवासी 24 वर्षीय बंटी पुत्र यादराम खड़कवंशी पिछले कई वर्षों से पिलखुआ की एक कंपनी में किराए पर अपने ट्रैक्टर चलाता था। वह बुधवार रात अपने पिता यादराम के साथ बंटी ट्रैक्टर लेकर गांव लौट रहा था तभी पिलखुआ से कुछ दूरी पर मध्य रात्रि में तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर चला रहे बंटी की मौत हो गई। वहीं ट्रैक...