हापुड़, नवम्बर 5 -- पिलखुवा। पिलखुवा कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने मंगलवार को विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया करीब 50 किलो बिजली का तार एक कोर पत्ती एंगल, इंसुलेटर, पांच बंडल कोर पत्ती अर्थिंग पत्ती, चार चाकू और वारदात में प्रयुक्त एक्सेंट कार बरामद की है। गिरोह के सदस्य ट्रांसफार्मर व अन्य सामान चोरी करते थे। पकड़े गए बदमाशों ने थाना क्षेत्र में बड़ोदा हिंदवान के जंगल समेत तीन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि स्वाॅट टीम और कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना पर कांवी जाने वाली तिराहे के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों और ...