फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 19 -- नवाबगंज। पिलखना में जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। आए दिन गिरकर बच्चे चोट खाते हैं। भीषण गंदगी से संक्रामक रोगों के फैलने का डर सताये जा रहा है। ग्रामीणों ने समस्या समाधान की आवाज उठायी है। हालांकि रविवार को खंड विकास अधिकारी अमरेश चौहान ने गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने कहा कि गंदगी के चलते पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है। मुख्य रास्ते पर जलभराव की समस्या है। एक बड़ी समस्या को देखते हुये खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सचिव से इसको लेकर नाराजगी जाहिर की और समस्या को दूर करने के निर्देश दिये। कहा कि दो दिन के अंदर इसका स्थायी निराकरण सुनिश्चित करें। बताया गया है कि पूर्व में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी जिसकी जांच के लिए खंड विकास अधिकारी गांव गये थे तो वह भी स्थिति देखकर दंग रह गए थे। ग्रामी...