उरई, दिसम्बर 24 -- एट। प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे युवक की दिल्ली में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना निवासी राजेश वर्मा का 25 वर्षीय बेटा शीलू वर्मा दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था। मंगलवार शाम को जब वह ड्यूटी से लौट कर आकर कमरे के अंदर बाथरूम में नहाने चला गया। इस दौरान अचानक कमरे में गिर गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए ही युवक के शव को गांव ले आए। जहां पर उसका बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं युवक की मौत से घर में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...