चम्पावत, दिसम्बर 18 -- चम्पावत। चम्पावत में दो दिनी पिरुल ब्रिकेट प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण में एससी और एसटी महिला उद्यमियों को पिरुल से ब्रिकेट बनाने की जानकारी दी जाएगी। गुरुवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण केंद्र में यूकॉस्ट की ओर से दो दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। केंद्र के प्रभारी डॉ.राजेश मठपाल ने बताया कि आदर्श चम्पावत के तहत महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया कि इस दौरान महिलाओं को पिरुल से बनने वाले विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में यूकॉस्ट के देवेंद्र सिंह, संतोष कुमार, अरुण पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...