औरंगाबाद, अगस्त 24 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के पिरवां मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर उपजे विवाद के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है। विद्यालय में दो दिन तक मध्याह्न भोजन बंद रहने के बाद शनिवार से भोजन पुनः शुरू हुआ। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मध्याह्न भोजन में कीड़ा गिरने से कई बच्चे बीमार पड़ गए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने रसोइयों के विरुद्ध आक्रोश जताया था और भोजन वितरण रोक दिया गया था। मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, ग्रामीणों व विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसके बाद समझौता हुआ और शैक्षणिक व्यवस्था फिर से सुचारु हो गई। विद्यालय में अब साफ-सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। रसोइयों को हिदायत दी गई है कि भोजन बनाने के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पकड़े जाने पर रस...