कौशाम्बी, अगस्त 31 -- पिपरी थाने के स्थानीय गांव में शनिवार रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों की दीवार में सेंध काटकर नकदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिया। सुबह जागने पर गृहस्वामियों को चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने थाने जाकर घटना की तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। पिपरी गांव निवासी का गुलाब भारतीया मजदूरी करता है। शनिवार शाम वह परिजनों के साथ खाना खाने के बाद अपने अपने कमरों में सो गए। इसी दौरान चोरों ने घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध काट कर अंदर घुस आए। अंदर रखी आलमारी का ताला तोड़कर दस हजार रुपये समेत 60 हजार के रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात समेत दो बक्सा उठा ले गए। इसके बाद बरामदे में सो रहे पड़ोसी राम विशाल के घर के अंदर घुस गए। बक्से का ताला तोड़ कर 20 हजार रुपये नकद समेत 70 हजार र...