मऊ, अगस्त 30 -- मऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी भटनी रेल खंड पर पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर शाम वाराणसी से छपरा जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार व्यापारी से तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल सटाकर बैग में रखा मोबाइल समेत अन्य सामान लूट ले गए। सरेआम व्यापारी के साथ लूट की घटना से सनसनी फैल गई। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि घटना के बाबत रेलवे पुलिस को तहरीर दे दी गई है। रेलवे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा मोहल्ला निवासी मनोज का एक लोहे का प्रतिष्ठान जखनिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। नित्य की भांति व्यापारी मनोज शुक्रवार की शाम को अपना प्रतिष्ठान बंद करके वापस घर लौट रहे थे। वह पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी भटनी रेल खंड पर पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से छपरा जाने वाली इंटरसिटी ...