पलामू, जनवरी 16 -- हरिहरगंज। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार राज्य सीमा से सटे झांपिया पहाड़ी एवं टरवा गांव के समीप शुक्रवार को पिपरा पुलिस ने महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया है। पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि झांपिया पहाड़ी में पांच ड्रम में रखें जावा महुआ को नष्ट किया गया है। टरवा गांव के पास जमीन में गाड़कर रखे पांच बड़े प्लास्टिक में जावा महुआ को नष्ट किया गया है। करीब नौ क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया है। बिहार में शराबबंदी होने के कारण अवैध शराब के कारोबारी झारखंड बिहार सीमा क्षेत्र में महुआ शराब बनाकर बिहार में भेजने की फिराक में रहते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...