गोपालगंज, सितम्बर 6 -- -इनवर्टर का प्लग लगाने के दौरान शुक्रवार की देर रात हुई घटना -एक सप्ताह पूर्व मुंबई से आए थे घर,परिजनों में मचा कोहराम विजयीपुर, एक संवाददाता। विजयीपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में शुक्रवार की देर रात इनवर्टर का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में विजयीपुर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक गांव के रामवृक्ष विश्वकर्मा के पुत्र विजय कुमार विश्वकर्मा (45) थे। परिजनों ने बताया कि विजय कुमार अपने बड़े भाई नंद कुमार विश्वकर्मा के साथ राजस्व महाअभियान को लेकर एक सप्ताह पूर्व मुंबई से घर लौटे थे। शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद सभी सोने चले गए। तभी अचानक बिजली गुल हो गई। लगभग साढ़े ग्यारह बजे विजय कुमार इनवर्टर का प्लग लगाने लगे और इसी दौरान करंट की चपेट म...