मोतिहारी, जनवरी 8 -- चकिया, एक संवाददाता। पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर गांव के सामने एनएच पर बीती देर रात असमाजिक तत्वों ने पुलिस गश्ती दल के साथ बदसलूकी की। गश्ती दल के साथ दारोगा के साथ बदतमीजी की। हैरान करने वाली बात यह है कि गश्ती दल में शामिल अन्य बल मूकदर्शक बने रहे। जिससे बदमाशों का हौसला बढा रहा तथा दारोगा अकेले बदमाशों का मुकाबला करते रहे। इस बाबत दारोगा रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब की खेप जाने की सूचना पर उक्त स्थान पर आ रहे पिकअप वाहन को रोका गया। इससे नाराज चालक ने उनका कॉलर पकड़ कर बदसलूकी करते हुए वीडियो बनाने लगा। वह अकेला उनसे जूझते रहे, लेकिन उनके साथ अन्य बल मूकदर्शक बने रहे। इसके कारण मौका का फायदा उठाकर बदमाश अपने पिकअप वाहन के साथ फरार होने मे सफल रहा। वहीं थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि तीन को नामजद ...