बगहा, अक्टूबर 29 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में स्थाई बाजार नहीं होने के कारण लोगों को छोटी छोटी वस्तुओं के लिए भी यूपी के बाजारों के तरफ रुख करना पड़ता है। इससे आम लोगों को काफी दिक्कत होती है। लेकिन सबकुछ ठीकठाक रहा तो जल्द इस समस्या से निजात मिल जाएगी। सीओ शशिकांत यादव ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह देखा कि अंचल क्षेत्र में सरकारी हॉट बाजार नहीं है। जबकि सरकारी जमीन बहुत अधिक है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सड़क के किनारे थोड़ा थोड़ा सामग्री रख कर बेचते है। इस कारण लोगों को शुद्ध सब्जियों के साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए यूपी पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जब स्थानीय लोगों से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन लोगों ने बताया कि सरकार के तरफ से अभी तक दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गई है। इस कारण क...