उरई, दिसम्बर 31 -- आटा। नए साल की शुरुआत पिपराया गांव के लोगों के लिए डर और अंधेरे के बीच हो रही है। बिजली विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। घरेलू लाइन में 400 वोल्ट का करंट अब भी बना हुआ है। इससे करीब 50 घरों की बिजली पूरी तरह बंद है और ग्रामीण हादसे की आशंका में जीने को मजबूर हैं। पिपराया गांव में घरेलू लाइन में 400 वोल्ट करंट दौड़ने की घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। नए साल का जश्न जहां लोग रोशनी और खुशियों के साथ मना रहे हैं, वहीं पिपराया गांव के करीब 50 परिवार अंधेरे और भय के साये में नए साल का स्वागत करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने और लाइन दुरुस्त करने का आश्वासन तो दिया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक कोई क...