गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। बुधवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने पिपराइच रोड पर पुलिस चौक से लेकर टीवीएस शोरूम तक अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया। अभियान के दौरान महुआ तिराहा के पास नाली में कूड़ा डालते पर भी कड़ी चेतावनी दी गई। मौके पर जोनल अधिकारी अनुष्का सिंह, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दो स्टील के काउंटर, बांस-बल्लियां एवं ठेला जब्त किया गया। संबंधित व्यक्ति पर 1000 का जुर्माना भी लगाया गया। सभी जब्त सामानों को सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने निगम स्टोर में सुरक्षित जमा कराया। नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न डालें और स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...