कुशीनगर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पिपराइच इलाके के भट्ठा चौराहे के पास सोमवार की रात में पशु तस्करों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। दीपक गुप्ता नामक युवक 12वीं का छात्र है। ग्रामीणों ने तस्करों को घेर लिया था। अपने साथियों को छुड़ाने के लिए उन्होंने दीपक को अगवा कर उसकी हत्या कर सड़क के किनारे फेंक दिया था। गुस्साए लोगों ने पशु तस्करों की गाड़ी फूंक दी,घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है चार थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है। सड़क जाम कर लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआ चाफी गांव निवासी दुर्गेश गुप्ता का बेटा दीपक रात में अपने बाबा को खेत में खाना देने जा रहा था। इस बीच पशु तस्कर को देखा और शोर मचाने लगा। ग्रामीणों ने पशु तस्करों को घेर लिया तब उन्होंने दीप...