बांदा, जनवरी 13 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में जय मां काली क्रिकेट ग्राउंड पिपरहरी मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। अतरहट टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर के इस मैच में अतरहट की टीम 13 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अतरहट के उप कप्तान कुंदन ने 50 रन का योगदान दिया। पिपरहरी टीम के लकी ने पांच विकेट व एक कैच पकड़ा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करती हुई जय मां काली क्रिकेट टीम पिपहरी के ओपनर बल्लेबाज प्रभात ने आठ छक्कों की मदद से अपने टीम के लिए 50 रन बनाए। पवन दीक्षित ने पांच गेंदों में अपनी टीम के लिए 20 रन जोड़े। पिपरहरी टीम के तनु नंदा ने तीन ओवर पहले छक्का मारकर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी। पिपरहरी की टीम से शानदार गेंदबाजी करते हुए लकी सिंह ने पांच विकेट, अभय शुक्ला ने ती...