रांची, जून 6 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा माइनस कॉलोनी के पास बुधवार की मध्यरात्रि करीब एक बजे एक बड़ी वाहन चोरी की वारदात को वाहन मालिक की सतर्कता के चलते नाकाम कर दिया गया। कपड़ा व्यवसायी ललन कुमार महतो की स्कार्पियो (संख्या जेच 01 एफबी-1555) उनके घर के पास खड़ी थी, जिसे चुराने के लिए तीन चोर सफेद रंग की एक पंच कार से पहुंचे थे। चोरों ने लैपटॉप के जरिए स्कार्पियो का लॉक खोल लिया और गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान खटपट की आवाज सुनकर वाहन मालिक की नींद खुल गई। इसके बाद वे अपने पुत्र विक्की कुमार के साथ बाहर निकले और चोरों को रंगे हाथों पकड़ने का प्रयास किया। धक्का मुक्की के बाद भागे चोर, लैपटॉप और औजार छोड़े: वाहन मालिक और चोरों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन चोर मौका देखकर भाग निकले। हालांकि, वे...