रांची, अक्टूबर 3 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के बचरा स्थित स्वाधीनता स्वर्ण जयंती स्टेडियम में विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। स्टेडियम में हजारों की भीड़ उमड़ी और जयघोष के बीच रावण का विशाल पुतला धू-धू कर जल उठा। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। मुख्य अतिथि अशोक परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने रावण पुतले में अग्नि प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर सीसीएल अधिकारी, पुलिस बल, सुरक्षा गार्ड और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रावण दहन से पूर्व आतिशबाजी और पटाखों की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...